दैनिक खबर शैखावाटी न्यूज़ अजय शर्मा
पावटा – पुलिस अधीक्षक जिला कोटपूतली बहरोड राजन दुष्यंत ने जानकारी देते हुए बताया कि संम्पूर्ण जिले में फायर आर्म्स के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है अभियान को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के निर्देशन में एवंम वर्ताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में तथा किरण सिंह थाना धिकारी प्रागपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई इस टीम द्वारा 8 फरवरी 2025 को की गई कार्यवाही में अर्जुन गुर्जर पुत्र उदयराम गुर्जर जाती गुर्जर उम्र 22 साल निवासी भरतदास कालोनी वार्ड नं,0 4 पावटा थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड को अवैध फायर आर्म्स हथियार एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।
