दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*
(माचाड़ीअलवर):- नई दिल्ली-
प्रधानमंत्री दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर बुधवार देर शाम वहां पहुंचे।और इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
PM मोदी बुधवार को फ्रांस के मारसेई से अमेरिका के लिए रवाना हुए। यह उनकी दो देशों की यात्रा का दूसरा चरण है। वह 10 फरवरी को फ्रांस पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मोदी और ट्रंप की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है। हालांकि,पीएम मोदी की यात्रा के दौरान क्या एजेंडा होगा इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारत ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बारे में कहा कि इससे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को दिशा और गति मिलेगी।
*दिल्ली में दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है बीजेपी:*
दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के भीतर जारी मंथन के बीच पार्टी नये मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री को शामिल करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। कुछ पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार में दो उपमुख्यमंत्री रखने के कदम से पार्टी को विभिन्न जातियों, समुदायों और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के विधायकों को समायोजित करने में मदद मिलेगी।
*इन मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं ट्रंप-मोदी:*
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा ट्रंप द्वारा अमेरिका में वैश्विक इस्पात और एल्यूमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के तुरंत बाद हुई है। इस कदम से अमेरिका को इस्पात और एल्यूमीनियम निर्यात करने वाली भारतीय कंपनियों पर असर पड़ने की उम्मीद है। भारत ने पहले ही संकेत दिया है कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अपनाए गए सख्त रुख के विपरीत अधिक समझौतावादी रुख अपनाने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि ‘व्हाइट हाउस’ द्वारा कुछ संयमित रुख अपनाने पर भारत कम से कम 12 क्षेत्रों में शुल्क में कटौती करने पर विचार कर सकता है। मोदी और ट्रंप के शुल्क पर विशेष चर्चा करने की संभावना नहीं है लेकिन दोनों नेता व्यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
*भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार शाम 06 बजे अमेरिका पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के वाशिंगटन डीसी की आधिकारिक कार्य यात्रा पर पहुंचे हैं। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे।”
*भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय ने किया पीएम मोदी का स्वागत:*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह चार बजे) अमेरिकी की राजधानी पहुंचे। ‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए। उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया।
*डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा:*
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा के अलावा कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी वार्ता होने की उम्मीद है। विदेश सचिव ने कहा था, ‘‘व्यापार,निवेश,प्रौद्योगिकी,रक्षा सहयोग,आतंकवाद-निरोध, हिंद-प्रशांत सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों में स्पष्ट समानता है।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘अमेरिका में 54 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय है और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3,50,000 से अधिक भारतीय छात्र इस संबंध को और मजबूत करते हैं।’’ विदेश सचिव ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा इस महत्वपूर्ण साझेदारी को अतिरिक्त दिशा और गति प्रदान करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि यात्रा के अंत में एक संयुक्त वक्तव्य पारित किया जाएगा, जिसे समय आने पर साझा किया जाएगा।’’
*भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी:*
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस वार्ता में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और यह अमेरिका में इस साझेदारी को दोनों दलों से प्राप्त समर्थन को भी रेखांकित करती है। पीएम मोदी अमेरिका में व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। मिस्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
*दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।