प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम निर्धारित।

LIVE TV तकनीकी देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान शिक्षा

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ पी डी शर्मा नदबई भरतपुर 6, फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित भरतपुर संभाग के आवेदनकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम निर्धारित किया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित भरतपुर संभाग के छात्रावासों में विभिन्न रिक्त पदों पर माध्यमिक, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के आवेदनकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृष्णानगर स्थित जिला परिषद कार्यालय में 10 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे धौलपुर जिले के आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार, 11 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे सवाई माधोपुर जिले के एवं 12 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे से भरतपुर तथा करौली जिले के आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है।

Jairam Saini