पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह व परिवार ने मिलकर सागर स्थित स्मारक पर पूर्व सांसद युवरानी महेंद्र कुमारी की 83वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

LIVE TV अलवर देश धर्म राजनीति राजस्थान

दैनिक शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*

(माचाडीअलवर):- अलवर- सागर स्थित स्मारक पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह,पत्नी अंबिका सिंह, परिवार जन जिन्होंने अलवर की गोरव,पूर्व सांसद युवरानी महेंद्रा कुमारी की 83 वी जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।वात्सल्य करुणा और प्रेम की मूर्ति को गरीब मसीहा मानते थे। जमालपुर स्थित ठिकाने में भी उनकी जयंती को श्रद्धा के साथ मनाया गया। उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

Jairam Saini