दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा माचाड़ी – नारायणपुर नगर पालिका की बैठक गुरुवार चेयरमैन मन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें कस्बे के विकास सुविधाओं तथा सौंदर्यीकरण को लेकर 23 करोड़ 60 लाख का बजट पारित किया गया नारायणपुर नगर पालिका की बैठक गुरुवार चेयरमैन मन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें कस्बे के विकास सुविधाओं तथा सौंदर्यीकरण को लेकर 23 करोड़ 60 लाख का बजट पारित किया गया। विधायक देवी सिंह शेखावत ने कहा कि शहर के विकास में बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पार्षद बुद्धराम यादव,दिनेश भार्गव, आकाश अग्रवाल सहित अन्य पार्षदों ने भी विकास कार्यों की बात रखी।बजट में नगर पालिका क्षेत्र में करीब अनुमानित आय 23 करोड़ 63 लाख की संभावना बताई जा रही है। जिसमें व्यय अनुमानित 23 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें ज्ञानपुरा में 01 करोड़ 25 लाख का नाला निर्माण नारायणपुर नदी में ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के लिए 04 करोड़ 25 लाख नाला निर्माण,लाइट के लिए 03 करोड़,सफाई व्यवस्था पर 02 करोड़ 50 लाख,सड़क निर्माण कार्य पर 50 लाख,संविदा कर्मियों पर 10 लाख,डंपिंग यार्ड,फायर स्टेशन,सामुदायिक भवन,सफाई यन्त्र सहित बजट का अनुमोदन किया गया।
