*दिव्यांगजन उपकरण चिन्हीकरण शिविर 14 फरवरी को डीग में*

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जयराम सैनी सीकरी डीग – राज्य सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 92(प) के अंतर्गत माननीया उपमुख्यमंत्री महोदया द्वारा विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने हेतु 20,000 रूपये तक के कृत्रिम अंग /उपकरण उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई थी। जिसके अंतर्गत विशेष योग्यजनों के चिह्निकरण शिविरों का आयोजन डीग जिले में 11 फरवरी से प्रत्येक पंचायत समिति के राजकीय आंबेडकर छात्रवासों में किया जा रहा है।

11 फरवरी को कुम्हेर में आयोजित किए गए शिविर में 30 दिव्यांजनों को ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर वितरित किए गए एवं 14 उपकरणों हेतु नए आवेदन करवाए गए। इसी क्रम में 14 फरवरी को डीग, 18 फरवरी को नगर, 21 फरवरी को कामां के राजकीय आंबेडकर छात्रवासों में और 25 फरवरी को पंचायत समिति परिसर पहाड़ी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

दिव्यांग प्रमाणपत्र धारी दिव्यांगजन अपना प्रमाण पत्र/यूडीआईडी, आय प्रमाण पत्र/ पेंशन पीपीओ, आधार, जनाधार की मूल प्रति एवं एक – एक फोटोकॉपी तथा पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर शिविर स्थल पर उपस्थित हों। शिविर का समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।

Jairam Saini