दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ मुकेश कुमार भिवाड़ी – टपूकड़ा: तहसील क्षेत्र में मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट ली। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच सुबह करीब 10 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते मौसम का मिजाज फिर बदल गया।
देर शाम करीब 8 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और बादलों की गर्जना के साथ बेर के आकार के मोटे-मोटे ओले गिरने लगे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि तेज हवा और ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है। खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसल पर ओलों की मार पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
ओलों के साथ हुई हल्की बारिश ने तापमान में भी गिरावट ला दी। ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि करीब 3 से 5 मिनट तक चली, लेकिन इस दौरान पेड़ों के पत्ते और टहनियां भी टूटकर गिर गईं। अचानक बदले मौसम से किसान परेशान नजर आए और फसलों के नुकसान का आकलन करने में जुट गए।