दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जयराम सैनी डीग – 06 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
अतः सभी पात्र व्यक्तियों/अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त योजनान्तर्गत अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए एसएसओ पोर्टल (http://sso-rajasthan.gov.in) द्वारा विभागीय एसजेएमएस एसएमएस ऐप (सीएम अनुप्रति कोचिंग आइकन पर क्लिक कर) दिनांक 10 फरवरी 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी डीग में सम्पर्क कर सकते है।
