झुंझुनू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी और जुए के मामलों में कई आरोपी गिरफ्तार

LIVE TV अपराध झुंझुनू राजस्थान

झुंझुनू, 5 फरवरी। जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध पर शिकंजा कसते हुए चोरी और अवैध जुए के मामलों में कार्रवाई कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनू ने बताया कि जिले की पुलिस टीमों ने इन मामलों में कड़ी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

बगड़ थाना पुलिस ने 8 माह से फरार चोरी के आरोपी को पकड़ा

बगड़ थाना पुलिस ने 8 माह से फरार चल रहे चोरी के आरोपी राकेश उर्फ पोपला पुत्र महावीर सिंह निवासी क्यामसर थाना सुलताना को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बख्तावरपुरा से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस आरोपी को पीसी रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • राकेश उर्फ पोपला पुत्र महावीर सिंह, जाति राजपूत, निवासी क्यामसर थाना सुलताना।

गिरफ्तारी में योगदान देने वाली पुलिस टीम:

  1. चंद्रभान, थानाधिकारी, पुलिस थाना बगड़
  2. शीशराम, एचसी 2589, पुलिस थाना बगड़
  3. सुरेंद्रपाल, कानि 195, पुलिस थाना बगड़

सूरजगढ़ थाना पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ दो कार्यवाही कर 7 आरोपी दबोचे

सूरजगढ़ थाना पुलिस ने जुए के खिलाफ दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 3130 रुपये नकद और ताश की गड्डियां बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. बृजलाल पुत्र श्री रामस्वरूप (42), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।
  2. लोकराम पुत्र श्री सीताराम (54), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।
  3. कृष्ण पुत्र श्री रामस्वरूप (53), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।
  4. भोमाराम पुत्र श्री रामस्वरूप (48), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।
  5. कमल पुत्र श्री राजु (25), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।
  6. राजु पुत्र श्री रामस्वरूप (60), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।
  7. नंदराम पुत्र श्री सुभाष (34), वार्ड नम्बर 5, सूरजगढ़।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  1. हेमराज मीणा, उ.नि., थानाधिकारी, सूरजगढ़।
  2. प्रदीप कुमार, एचसी 2515।
  3. महेंद्र सिंह, एचसी 2406।
  4. प्रवीण कुमार, कानि 420।
  5. राजेश कुमार, कानि 493।
  6. महीपाल, कानि 1021।
  7. महेश कुमार, कानि 1436।

विशेष योगदान: महेंद्र सिंह, एचसी 2406, पुलिस थाना सूरजगढ़।

जिला पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों में हड़कंप

झुंझुनू पुलिस की इन कार्यवाहियों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Dainik Khabar Shekhawati