झुंझुनूं में ग्रामीण रूट पर फिर दौड़ेंगी मिनी बसें, 200 गांवों को मिलेगा लाभ।

LIVE TV अपराध झुंझुनू देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ – झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने मिनी बसों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत जिले के लगभग 200 गांवों को कनेक्टिविटी मिलेगी। कुल 10 मिनी बसें चलाई जाएंगी, जिनमें 5 बसें झुंझुनूं और 5 खेतड़ी डिपो को मिलेंगी। ये बसें रोडवेज से अनुबंधित होंगी, जबकि इनके चालक और परिचालक निजी होंगे। प्रत्येक बस पर “ग्रामीण सेवा” लिखा रहेगा और नियमित रूप से इनका मॉनिटरिंग किया जाएगा।

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, इन मिनी बसों में यात्रियों से ₹1.50 प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जाएगा, जबकि महिलाओं को किराए में रियायत मिलेगी। प्रत्येक बस 22 सीटर होगी और इन्हें रोडवेज डिपो से डीजल प्रदान किया जाएगा। बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है और जल्द ही इन्हें रूट पर उतार दिया जाएगा। इस नई सेवा से ग्रामीण यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी, जिससे वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

मिनी बसों का संचालन झुंझुनूं से मंडावा, चिड़ावा, मलसीसर, पिलानी और गोठड़ा जैसे रूटों पर किया जाएगा। वहीं, खेतड़ी से अजीतगढ़, उदयपुरवाटी, गुढ़ा (वाया नीमकाथाना), पाटन और सूरजगढ़ के लिए बसें चलेंगी। यह सेवा विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद होगी, जहां अभी तक रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस पहल से जिले के ग्रामीण परिवहन को नया जीवन मिलने की उम्मीद है।

Jairam Saini