दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ सुरेश सैनी झुंझुनूं – जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी (आईपीएस) के निर्देशन में झुंझुनूं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कार स्टंट कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया और कॉपीराइट एक्ट के तहत बिना लाइसेंस डीजे बजाने पर एक पिकअप जब्त की।
बगड़ थाना पुलिस: स्टंटबाजी कर रहे चार युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना बगड़ को 11 फरवरी 2025 को सूचना मिली कि ग्राम लाम्बा में स्विफ्ट डिजायर कार (RJ 53 CA 2027) में कुछ युवक शराब के नशे में स्टंटबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों युवकों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।
पुलिस का सख्त संदेश
झुंझुनूं पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खेतड़ी थाना पुलिस: कॉपीराइट एक्ट के तहत डीजे और पिकअप जब्त
10 फरवरी 2025 को पुलिस थाना खेतड़ी को सूचना मिली कि राजकीय कॉलेज, खेतड़ी के सामने एक डीजे बिना लाइसेंस के कॉपीराइट गाने बजा रहा है। इस पर एसएसपी कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन, जयपुर के प्रतिनिधियों रामावतार और रामचंद्र की मौजूदगी में खेतड़ी कस्बे में कार्रवाई की गई।
आरोपी के कब्जे से जब्ती
पुलिस ने मौके पर नाहर सिंह पुत्र भाताराम गुर्जर को पकड़ा और बिना नंबर की पिकअप गाड़ी व डीजे साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाहर सिंह, पुत्र भाताराम गुर्जर, उम्र 33 वर्ष, निवासी रामा की ढाणी, तन जसरापुर, थाना खेतड़ी नगर, जिला झुंझुनूं।
पुलिस टीम का योगदान
बगड़ थाना पुलिस टीम:
चंद्रभान, थानाधिकारी, बगड़।
अनिल कुमार, एचसी 2407, बगड़।
सुरेंद्रपाल, कानि 195, बगड़।
सुभाषचंद्र, कानि 1442, बगड़।
कमल सोलंकी, कानि 1469, बगड़।
खेतड़ी थाना पुलिस टीम:
गोपाललाल, पु.नि., थानाधिकारी, खेतड़ी।
दिनेश, एचसी 2511, खेतड़ी।
पंकज कुमार, कानि 200, खेतड़ी।
महेश कुमार, कानि 1230, खेतड़ी।
जिला पुलिस का बयान
उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं ने बताया कि अवैध गतिविधियों, सड़क पर स्टंटबाजी और कॉपीराइट उल्लंघन के मामलों में झुंझुनूं पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।