दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ रोहित सिंघल खेड़ली अलवर – अनेक झांकियों का किया गया आयोजन कस्बे के श्वेतांबर पल्लीवाल जैन मंदिर पर 21वे तीर्थंकर भगवान नमिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा पर जैन संघ द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान आज प्रतिष्ठा की शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजारों से होकर निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान पल्लीवाल रत्न व्याख्यान वाचस्पति परम पूज्य श्री मणिशंकर सागर महाराज साहब के सानिध्य में प्रतिष्ठा की शोभायात्रा कस्बे की पल्लीवाल जैन धर्मशाला से शुरू की गई जो की बैंड बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में जैन समाज के महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ भाग लिया। इस दौरान बाजार में अनेक जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नाचते गाते हुए यह यात्रा कस्बे के कठूमर रोड़ बाजार, पुरानी अनाज मंडी, मैन मार्केट, बजाजा बाजार से श्वेताम्बर जैन मंदिर होकर वापिस पल्लीवाल जैन धर्मशाला पहुंची। धर्मशाला पर दोपहर एक बजे स्नात्र पूजा और 18 अभिषेक पूजन का आयोजन किया गया। रात्रि को 108 दीपकों से आरती का आयोजन हुआ तथा संगीत कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
