चंदूपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच इस्लाम खान की सराहनीय पहल साइबर क्राइम को रोकने के लिए करी पंचायत, गोपालगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा रहे मौजूद

LIVE TV अपराध डीग देश राजनीति राजस्थान

खबर शेखावाटी न्यूज़ मोंटी मानौतिया गोपालगढ़
पहाड़ी, डीग
गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव चंदूपुरा में बढ़ते साइबर क्राइम,टटलू बाजी को रोकने के लिए एक पंचायत की गई। जिसमें गांव के प्रमुख लोग व गोपालगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा मौजूद रहे। गोपालगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने लोगों से अपील की की गलत काम ना करें। साइबर क्राइम जैसे घिनोने अपराध न करें। मेवात क्षेत्र में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए चंदूपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच इस्लाम खान ने एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें गोपालगढ़ थाना अधिकारी भी मौजूद रहे। गांव के प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस्लाम खान चंदूपुरा सरपंच ने पंचायत कर एक संदेश दिया कि कोई भी गलत रास्ते पर ना जाए।व गलत काम ना करें साइबर क्राइम, टटलू बाजी, ब्लैकमेलिंग जैसे घिनोने अपराध न करें बुरे कर्मों से बचें। अच्छे कर्म करें अच्छे रास्तों पर चलें।
ऐसी पंचायत से होगा मेवात में सुधार।
मेवात क्षेत्र में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए ऐसी पंचायत होनी आवश्यक है। मेवात क्षेत्र के विधानसभा कामा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत सरपंचों को ऐसी पंचायत  करनी चाहिए जिससे साइबर क्राइम,टटलू बाजी,ब्लैकमेलिंग,लूटपाट जैसे क्राइम पर रोक लगा सके। और मेवात क्षेत्र में सुधार हो सके।

Jairam Saini