दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जयराम सैनी सीकरी – गौ रक्षा दल के अध्यक्ष दशरथ सैनी ने बताया कि कई लोग अपने पशुओं को सड़कों पर बांध देते हैं, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने सभी गांववासियों से अपील की है कि किसी भी पशु को सड़क पर ना बांधे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मानसिंह सैनी, विजेंद्र सैनी, विश्राम सैनी, तोताराम सैनी समेत कई अन्य गौ प्रेमी मौजूद रहे।
अध्यक्ष सैनी ने कहा कि कुछ लोगों की यह बुरी आदत है कि घर में पशुओं को रखने की समुचित व्यवस्था होने के बावजूद वे सड़क पर ही पशुओं को बांधते हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसे होते हैं। कई बार गायों और अन्य मवेशियों की मौत हो जाती है, और इसका दोष वाहन चालकों पर लगाया जाता है।
रात्रि के समय भी पशुओं का सड़क पर बंधे रहना दुर्घटनाओं को और बढ़ावा देता है। आज एक गांव में ऐसी ही घटना देखने को मिली, जहां एक गाय सड़क हादसे में मारी गई। गौ सेवक टीम ने अमृत गाय का विधिवत अंतिम संस्कार (अंत्येष्टि) किया।
गौ रक्षा दल ने सभी लोगों से अपील की है कि पशुओं की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ही रखें और सड़क पर बांधने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं।