गौशाला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। नंद के आनंद भये जय कन्हैया लाल की।

LIVE TV अलवर तकनीकी देश धर्म राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा(माचाड़ीअलवर):- रैणी उपखंड क्षेत्र के रामपुरा व बावड़ी खेड़ा गोशाला स्थित बाबा मनोहर दासजी के आश्रम पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में जब जब होही धर्म की हानी बाढ़ही असुर अधर्म अभिमानी । तब तब धरी प्रभु विविध शरीरा हर ही कृपा निधी सज्जन पीरा।
आचार्य पंडित गिरधारी लाल शास्त्री  मालाखेडा वाले ने चतुर्थ दिवस की कथा में  सूर्य वंश मे होने वाले राजाओं का वर्णन व राम कथा,चंद्र वंश में होने वाले राजाओं का वर्णन व मथुरा की जेलो में भगवान श्री कृष्ण का जन्म आचार्य जी ने विस्तार से बताया ओर कहा कि जब पृथ्वी पर दुष्टों का बोलबाला हो जाता है पाप अधिक बढ़ जाता है।पाप बढ़ जाता है और जब-जब धर्म की हानि होती है तब भगवान अवतार लेकर इस पृथ्वी पर आते हैं। और पापियों का नाश करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं।इस मौके पर राजकुमार शास्त्री ने भगवान कृष्ण की सुंदर झाकी दिखाई उस दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे। इस अवसर पर   बावड़ी खेड़ा,रामपुरा,हिगोटा, कर्णपुरा सहित अनेको गांव के सैकड़ो  भक्त मौजूद रहे।

Jairam Saini