दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ मंगल राम सोड़ावास – 10 फरवरी पं. चुन्नी लाल सुखदेव राम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमाडा कला में कैरियर मेले का आयोजन शर्मिला यादव की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव के निर्देशन में हुआ। प्राचार्य वेद प्रकाश यादव ने बताया कि कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद बच्चों को भविष्य की योजना बना कर अध्यन करना चाहिए ताकि सफलता प्राप्त करने में आसानी रहे। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारो के अवसर व उनमें कैसे सफलता हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम में सतीश शर्मा, राजवीर यादव,अभिषेक यादव, उपेन्द्र चौधरी, दयाचंद पालीवाल, आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, सुनिता यादव, महावीर प्रसाद, भुपेंद्र यादव सविता रानी, सुशीला यादव, सुमन आर्य, शशि यादव पुनम जिन्दल, पूजा चौधरी, सुरेश यादव, रोशनी वर्मा, वीरमती शर्मा उपस्थित रहे। कैरियर डे प्रभारी प्रताप सिंह भीटेडा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्य क्रम का संचालन कृष्ण यादव सानोली ने किया।
