एयरलाइनर दिल्ली ने कड़े मुकाबले में अलीगढ़ को तीन विकेट से हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश। हारने वाली टीम के गेंदबाज शुभम गौतम रहे मैन ऑफ द मैच।

LIVE TV खेल डीग देश मनोरंजन राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ – कामवन क्रिकेट एसोसिएशन कामां के तत्वाधान में चल रही 29 वीं हरिओम स्मृति अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन जोरदार क्रिकेट मैच एयरलाइनर क्रिकेट एकेडमी दिल्ली व सहारा क्रिकेट टीम अलीगढ़ के मध्य हुआ तो दोनो ही पारियों में गेंदबाजों ने दबदबा कायम रखा।
आयोजन समिति के प्रदीप गोयल ने बताया कि शुक्रवार को केवल एक ही मैच का आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली एयरलाइनर ने टॉस जीत कर अलीगढ़ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया तो वहीं अलीगढ़ के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और फिरकी गेंदबाजों ने अपने जाल में फसाते हुए 18 वे ओवर में ही अलीगढ़ की संपूर्ण टीम को 97 रन पर ऑल आउट कर दिया। अलीगढ़ के बल्लेबाज अनुभव सिंह जिहोने पूर्व में शतक लगाया था वो मात्र 15 रन पर आउट हो गए तो मयंक और यश उपाध्याय ने पारी को थोड़ा सम्भल प्रदान किया तो बाकी के बल्लेबाज गेंदबाजों के जाल में उलझते ही चले गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल ने चार चौकों की मदद से 17 रन तक अपनी पारी को पहुंचाया तो गेंदबाज शुभम गौतम की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं से एक दबाव आना प्रारम्भ हो गया ,प्रारंभिक बल्लेबाज तीसरे ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गए तो शुभम गौतम ने तीन सफलताएं हासिल कर कर दिल्ली को बड़े संकट में डाल दिया किंतु लक्ष्य छोटा होने के कारण दिल्ली ने मैच के आखिरी ओवर में तीन विकेट से अलीगढ़ पर विजय दर्ज की। मैच हर ओवर में टर्न लेता हुआ दिखाई दिया तो वहीं दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। हर बॉल पर बड़ी संख्या में दर्शकों का शोर सुनाई दे रहा था।
*अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यश ढुल का किया सम्मान* अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की तरफ से अंडर-19 का प्रतिनिधित्व करने वाले यश ढुल का कामवन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने अभिनंदन किया तो वहीं उपस्थित दर्शकों में सेल्फी लेने की होड सी मच गई। यश की बल्लेबाजी देखने के लिए क्षेत्र के दूर-दराज से बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। मैच में प्रथम बार हारने वाली टीम के गेंदबाज शुभम गौतम को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
*शनिवार को होगा पहला सेमीफाइनल* आयोजन समिति के अनुसार शनिवार को प्रथम सत्र में दिल्ली एयरलाइनर और महाराजा सूरजमल एकेडमी भरतपुर के मध्य प्रथम सेमीफाइनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच ब्रज वॉरियर्स और अलवर एकादश के मध्य खेला जाएगा।
*रविवार को होगा महिला फ्रेंडली मैच* आयोजन समिति के के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान रविवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की महिला टीम के मध्य भी एक फ्रेंडली मुकाबला कराया जाएगा जिसको लेकर क्षेत्र में बड़ा ही जबरदस्त क्रेज है। क्रिकेट प्रतियोगिता में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और दर्शक मैच का पूरा आनंद उठा रहे हैं।मैच की अंपायरिंग अश्वनी कुमार व सचिन कुमार दिल्ली के द्वारा की जा रही है। स्कोरिंग अमित पाठक,राजेन्द्र सोनी,गोविंद सैनी,रोहित गर्ग के द्वारा की गई तो लाइव कमेन्ट्री दीपक जैन व रोहताश शर्मा द्वारा सुनाई जा रही थी।

Jairam Saini